लंदन, 9 मई (आईएएनएस)। पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम एवं फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम के बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने ट्विटर पर खाता खोल लिया है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, ब्रुकलिन (16) ने यह खाता ‘बीजेबेकहम23’ यूजरनेम से खोला है। उनके पिता डेविड ने भी एक सप्ताह पहले ही तस्वीरें साझा करने की वेबसाइट इंस्टाग्राम पर खाता खोला।
ब्रुकलिन ने अपने नए प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुझे ट्विटर पर फॉलो करें।”
वहीं, उनके पिता को इंस्टाग्राम पर खूब तव्वजो मिल रही है। उन्होंने अपने 40वें जन्मदिन पर ‘डीबी40’ हैशटैग के साथ कई फोटो पोस्ट किए थे।