वाशिंगटन, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट प्रतिनिधि एरिक स्वालवेल ने घोषणा की है कि वह 2020 के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मानते है कि अमेरिका एक बुरी स्थिति में है, जहां अमेरिकी लोगों को लग रहा है कि ‘वे एक ही जगह पर दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है।’
उन्होंने स्टीफेन कोल्बर्ट के सोमवार रात के ‘लेट शो’ में कहा, “कुछ भी बदलने नहीं जा रहा है जब तक हमें एक ऐसा नेता नहीं मिलता तो मुद्दों पर एक सख्त रुख अख्तियार नहीं करता। मैं इन समस्याओं को हल करने के लिए तैयार हूं। मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं।”
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वालवेल (38) ने इस पर कई महीनों विचार किया है।
कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट सदस्य ने आयोवा व न्यूहैंपशायर जैसे राज्यों की यात्रा की। उन्होंने मीडिया से कहा था कि वह अपनी उम्मीदवारी के लिए संभावनाएं देख रहे हैं और इस महीने की शुरुआत में उन्होंने संकेत दिया कि वह फैसला लेने के करीब हैं।
स्वालवेल ने संघीय चुनाव आयोग में सोमवार को अपने दस्तावेज दाखिल किए।
डेमोक्रेटिक पार्टी के 17 नेता राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।