मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। नवीं मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम को अगले वर्ष होने वाले अंडर-17 फीफा विश्व कप के चौथे आयोजन स्थल के रूप में मंजूरी दे दी गई। स्थानीय आयोजन समिति ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
इसके अलावा गुवाहाटी, कोच्चि और कोलकाता अन्य आयोजन स्थल होंगे।
टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी के अनुसार, टूर्नामेंट का आयोजन कुल छह आयोजन स्थलों पर किया जाएगा।
अब अगले आयोजन स्थलों के लिए गोवा, दिल्ली, बेंगलुरू और पुणे पर विचार किया जाना है, जिनमें से दो को चुना जाएगा।
फीफा का एक दल इसी वर्ष सितंबर में भारत का दौरा करेगा और शेष दो आयोजन स्थलों का चयन करेगी।
फीफा यू-17 विश्व कप-2017 अगले वर्ष सितंबर में शुरू होगा और अक्टूबर तक चलेगा। क्वालीफाईंग मैच मई-जून 2017 में होंगे।
टूर्नामेंट में कुल 23 देश हिस्सा लेंगे तथा मेजबान भारत को सीधा प्रवेश दिया जाएगा। हिस्सा लेने वाले कुल देशों में एशिया से चार देश, यूरोप से छह देश, दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका से चार-चार देश और ओसीनिया से एक देश शामिल होगा।
सेप्पी ने कहा कि डी. वाई. पाटिल स्टेडियम को सिर्फ स्टेडियम के आकार और अभ्यास मैचों को ध्यान में रखकर नहीं चुना गया है, बल्कि नवीं मुंबई के स्थानीय वासियों की खेल में अभिरूचि को देखते हुए भी चुना गया है।