नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। जर्मनी के लोक सेवा प्रसारक डॉयचे वैले (डीडब्ल्यू) ने गुरुवार को नए चैनल की शुरुआत करते हुए दक्षिण एशिया के टेलीविजन दर्शकों की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। यह नया डीडब्ल्यूटीवी 24 घंटे अंग्रेजी में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा जो समाचारों, जीवनशैली के कार्यक्रमों और एशिया से संबंधित क्षेत्रीय मुद्दों पर केन्द्रित होंगे।
चैनल का मुख्य आकर्षण क्षेत्रीय समाचारों और एशिया के घटनाक्रमों से संबंधित कार्यक्रमों के साथ-साथ यूरोप और विश्व के समाचार प्रस्तुत करना है। चैनल पर संस्कृति तथा जीवनशैली से जुड़े वृत्तचित्र, वार्ताएं और विविध कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। इनमें यूरोमैक्स, आर्ट्स 21, टूमॉरो टुडे और डिस्कवर जर्मनी भी शामिल हैं।
नई दिल्ली के हयात रीजेंसी होटल में आयोजित कार्यक्रम में डीडब्ल्यू के एशिया वितरण प्रमुख डोरोथी उलरिच्स ने बताया कि नए डीडब्ल्यू टीवी से हमारे दक्षिण एशिया के दर्शक विश्व के कार्यक्रम देख पाएंगे।
भारत में नया डीडब्ल्यू टीवी डीडी फ्रीडिश, डिश टीवी और एयरटेल जैसे डीटीएच प्लेटफार्मो पर उपलब्ध है। यह केबल नेटवर्क जिसमें एशियानेट, हैथवे, डेन नेटवर्क, इन केबल नेटवर्क, ऑरटेल, और जीटीपीएल शामिल है, पर भी उपलब्ध है।
कार्यक्रम की संचालक डीडब्ल्यू की अमृता चीमा होंगी जोकि बर्लिन में डीडब्ल्यू न्यूज की एंकर हैं। इस कार्यक्रम में डीडब्ल्यू समाचार और समसामयिकी कार्यक्रम प्रमुख कास्र्टन आन नाहयेन ने भी अन्तर्राष्ट्रीय समाचार तथा प्रसारण जगत की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।
भारत के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने पिछले वर्ष डीडब्ल्यू के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके हाइब्रिड-13बी उपग्रह के डीटीएच प्लेटफार्म पर डीडी इंडिया के वितरण और बदले में डीडी फ्री डिश पर डीडब्ल्यू-टीवी के वितरण का मार्ग प्रशस्त किया है।