नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भारत के उपग्रह-भेदी क्षमता हासिल करने पर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर चुनावी मौसम में इसकी घोषणा को लेकर निशाना साधा। राहुल ने मोदी को ‘हैप्पी वर्ल्ड थिएटर डे’ कह कर उन्हें विश्व रंगमंच दिवस की बधाई दी।
गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा हासिल की गई उपलब्धि पर बहुत गर्व है।
उन्होंने कहा, “बहुत बढ़िया डीआरडीओ, आपके काम पर बहुत गर्व है। मैं प्रधानमंत्री को भी ‘विश्व रंगमंच दिवस’ पर बधाई देना चाहूंगा।”
मोदी ने डीआरडीओ की इस उपलब्धि के बारे में घोषणा एक टेलीविजन संबोधन में की।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 11 अप्रैल को होना है।