सिडनी, 28 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान के तौर पर जेसन होल्डर का समर्थन किया और उम्मीद जताई है कि कैरेबियाई टीम विश्व कप के आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगी और दूसरी टीमों के लिए कड़ी चुनौती पेश करने में कामयाब होगी।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार विश्व कप से पहले बतौर कप्तान होल्डर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-4 से एकदिवसीय श्रृंखला गंवानी पड़ी थी। इसके बाद विश्व कप के पूल-बी के अपने पहले मुकाबले में भी उसे आयरलैंड जैसी कमतर टीम से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
डिविलियर्स ने हालांकि होल्डर की परिपक्वता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि वह जल्द ही मुश्किल दिनों से बाहर निकलने में कामयाब होंगे।
डिविलियर्स ने कहा, “होल्डर अच्छे इंसान हैं। हम सभी कठिन दौर से गुजरते हैं। हमारे लिए भी मेलबर्न में भारत के खिलाफ मैच मुश्किल रहा। यह खेल का हिस्सा है। होल्डर काफी परिपक्व हैं और इस परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि वेस्टइंडीज वापसी करेगा।”
उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका से विश्व कप के पूल-बी मुकाबले में शुक्रवार को 257 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। होल्डर ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए अपने आखिरी दो ओवर में 64 रन लुटाए। होल्डर ने 10 ओवरों में 104 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
डिविलियर्स ने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाए।