ब्रासीलिया, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ के खिलाफ महाभियोग को लेकर देश के द्वितीय सदन सीनेट के विशेष आयोग ने अपनी पहली ही बैठक में इस मुद्दे पर छह मई को वोट की मंजूरी दे दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग के प्रतिवेदक (रैपोर्टर्र) एंटोनियो अनास्तासिया ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आयोग यदि इसके पक्ष में वोट करता है और इसकी अनुशंसा करता है तो इस पर 11 मई को पूरे सीनेट में बैठक होगी।
एंटोनियो ब्राजीलियन सोशल डेमोक्रेसी पार्टी (पीएसडीबी) से सीनेट हैं।
ब्राजील के कानून के तहत, अगर अधिकांश सीनेटर या 81 में से 41 सीनेटर रोसेफ के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में वोट करेंगे, तो उन्हें महाभियोग संबंधी आगे की कार्रवाई के लिए 180 दिनों के लिए राष्ट्रपति पद से हटा दिया जाएगा और इस दौरान उपराष्ट्रपति मिचेल टेमर अंतरिम राष्ट्रपति बना दिए जाएंगे।
रोसेफ को पद से बेदखल करने के लिए अंतिम महाभियोग वोट में दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होगी।