पेरिस, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अपने एक प्रशंसक को किक मारने के कारण यूईएफए की ओर से लगाए गए प्रतिबंध का सामना कर रहे डिफेंडर पैट्रिक एवरा का लीग-1 क्लब मार्सिले के साथ करार टूट गया है।
प्रतिबंध के कारण मार्सिले ने एवरा के साथ करार को बीच में ही समाप्त कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्लब ने अपने एक बयान में कहा कि अपसी समझौते के बाद यह फैसला लिया गया है।
क्लब ने कहा, “आपसी समझौते के साथ ही मार्सिले और एवरा ने अलग हो गए हैं। खिलाड़ी के करार को तुरंत प्रभाव के साथ आधिकारिक रूप से समाप्त कर दिया गया है।”
यूईएफए की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के तहत एवरा अपने क्लब के साथ 30 जून, 2018 तक कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे और इसके साथ ही उन पर 10,000 यूरो (11,664 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि दो नवंबर को गुइमाराएइस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान एवरो को लाल कार्ड भी दिखाया गया था।