भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया बनाने का कार्यक्रम धीरे -धीरे रंग लाने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली पहला ऐसा राज्य बन गया है जहाँ एक साथ पंद्रह विभागों में ई -ऑफिस पर कार्य शुरू किया जायेगा। इसकी तारीख एक दिसम्बर तय की गयी है।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया बनाने का कार्यक्रम धीरे -धीरे रंग लाने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली पहला ऐसा राज्य बन गया है जहाँ एक साथ पंद्रह विभागों में ई -ऑफिस पर कार्य शुरू किया जायेगा। इसकी तारीख एक दिसम्बर तय की गयी है।
ई-ऑफिस शुरू होने से फाइलों का बोझ हटेगा, ई ऑफिस से काम करने की गति बढ़ेगी । इससे कागज़ की भी बचत होगी एवं फाइल चोरी होने अथवा आग और अन्य कारकों से फ़ाइल नष्ट होने का खतरा भी नही होगा। फाइलों को ढूँढना आसान होगा, ऑफिस सहायक की भूमिका खत्म होगी जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। किसी भी फ़ाइल को किसी भी स्तर के अधिकारी आसानी से देख सकेंगे अथवा निर्देश देकर तुरंत वापस भेज सकते है। फाइलें लंबित नही होगी काम काज में आसानी होगी तथा पारदर्शिता