बेंगलुरू, 11 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद (डीएससीआई) के सांतवें संस्करण के दौरान सुरक्षा आर्किटेक्टों, वरिष्ठ सुरक्षा प्रबंधकों और निर्णय निर्माताओं ने सुरक्षा प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
इसमें शामिल भागीदारों ने नीतियों, प्रस्तावित औद्योगिक कदमों, बाजार की प्रतिक्रिया, वैश्विक रूप से हो रहे कार्यो, प्रौद्योगिकी नवाचार, औद्योगिक मानदंडों, वास्तुकला डिजाइन आदि पर चर्चा की।
डीएससीआई के सीईओ नंदकुमार सर्वदे ने नौ और 10 जुलाई को इस दो दिवसीय वार्ता में कहा, “वर्तमान परिदृश्य में उद्योगों ने नई प्रौद्योगिकियों को बड़े पैमाने पर अपनाया है।”
सर्वदे ने ‘आर्किटेक्टिंग सिक्युरिटी फॉर डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में कहा, “साइबर अपराधी इन कारोबारी मॉडलों को चुराने के लिए डिजिटल परिवर्तन से लाई जा रही जटिलताओं से लाभ उठाते हैं। इन मॉडलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दौरान साइबर सुरक्षा महत्वपूर्ण हो जाती है।”
इस आयोजन में 300 लोगों ने भाग लिया, जिनमें उद्योग जगत के 50 प्रमुख वक्ता भी शामिल थे।