नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब दिल्ली डायनामोज ने रविवार को सेनेगल के स्ट्राइकर बडारा बादजी और युवा भारतीय डिफेंडर लालरुआथारा के साथ करार की घोषणा की।
डायनामोज ने अगले महीने होने वाले आईएसएल के तीसरे संस्करण के लिए दोनों खिलाड़ियों के साथ अनुबंध किया है।
डायनामोज के मुख्य कोच गियानलुका जाम्ब्रोटा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम और मजबूत हो जाएगी।
कोच ने कहा, “बादजी क्रोएशिया के फुटबाल क्लब दिनामो जगरेब के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने टीम के लिए गोल भी दागे हैं, जो एक स्ट्राइकर के तौर पर उनकी गुणवत्ता को दर्शाते हैं। इस सत्र में उनकी विपक्षी टीम को दबाव में रखने और महत्वपूर्ण गोल हासिल करने की क्षमता से हमें काफी मदद मिलेगी।”
क्लब के मुख्य कोच ने कहा कि लालरुआथारा एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनके आने से टीम में ऊर्जा और तेजी आएगी, जो इस सत्र में डायनामोज के लिए काफी महत्वपूर्ण है।