नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)।डाबर इंडिया का अक्टूबर-दिसंबर 2014 तिमाही में कुल शुद्ध लाभ 16.4 प्रतिशत बढ़ कर 282.8 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 242.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी का इबीआईटीडीए 17.8 प्रतिशत बढ़ गया है।
मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल शुद्ध बिक्री 9.2 प्रतिशत बढ़ कर 2,073.6 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,899.6 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही की तुलना में इस दौरान कंपनी की स्टैंडलोन शुद्ध बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ कर 1,498.3 करोड़ रुपये रही है।
डाबर इंडिया के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा, “ज्यादातर उपभोक्ता उत्पाद श्रेणियों की विकास दरों में तेज गिरावट के बावजूद डाबर लगातार अपने ब्रांड-निर्माण और बाजार विस्तार कार्यक्रमों में ध्यान केंद्रित कर रहा है। कंपनी की कोर श्रेणियों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जो बाजार से काफी अधिक है। बाजार में आगे बढ़ते हुए, हमारा ध्यान एक आक्रामक और लाभकारी विकास रणनीति पर आगे बढ़ना होगा।”
डाबर इंडिया की उत्पाद श्रेणियों में 19 प्रतिशत के साथ टूथपेस्ट कारोबार में सबसे अधिक वृद्धि हुई है, जबकि घरेलू रखरखाव श्रेणी में 16 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य अनुपूरक कारोबार में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि और खाद्य श्रेणी में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान हेयर केयर श्रेणी में 12.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
कंपनी ने बयान में कहा, “तीसरी तिमाही में कंपनी की सौंदर्य खुदरा सब्सिडरी कंपनी में बदलाव देखने को मिला। कंपनी ने पहली बार किसी तिमाही में लाभ दर्ज किया है।”
कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में भी वृद्धि हुई है। डाबर इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में सबसे ज्यादा वृद्धि मिस्र (29 प्रतिशत) में हुई है। इसके बाद लेवेंट (यमन, जॉर्डन, लेबनान और सीरिया के बाजार शामिल) में 17 प्रतिशत और खाड़ी देशों में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई।