चार्ल्सटन (अमेरिका), 11 अप्रैल (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी को सत्र के आखिरी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट ‘डब्ल्यूटीए फाइनल्स’ के लिए युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है।
सानिया-हिंगिस इस समय फेमिली सर्किल कप में खेल रही हैं, जहां उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा और स्पेन की अनाबेल मेडिना गारिग्वेज की जोड़ी को हरा दिया।
सानिया-हिंगिस की जोड़ी को हालांकि शुक्रवार को हुए इस मुकाबले में जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा और एक घंटा 41 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में उन्होंने 7-5, 4-6, 13-11 से जीत हासिल की।
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सानिया-हिंगिस ने इस जीत के साथ लीडरबोर्ड में दूसरे नंबर पर मौजूद बेथानी माटेक सैंड्स-लूसी सफारोवा की जोड़ी और शीर्ष पर मौजूद एकातेरीना मकारोवा-एलेना वेस्नीना की रूसी जोड़ी को अपदस्थ कर शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया।
डब्ल्यूटीए फाइनल्स 25 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच सिंगापुर में खेला जाएगा।
सानिया डब्ल्यूटीए की युगल खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रैंकिंग में इस समय तीसरे नंबर पर हैं और यदि हिंगिस के साथ वह फेमिली सर्किल कप जीतने में सफल रहती हैं तो वह शीर्ष पर पहुंच जाएंगी।