संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, “जांच दल इबोला के इन दो नए मामलों की उत्पत्ति, उनकी पहचान और जांच करेगा।”
उन्होंने कहा, “गिनी में इबोला के नए मामलों की पुष्टि उस दिन हुई, जब डब्ल्यूएचओ ने उसके पड़ोसी देश सिएरा लियोन को इबोला मुक्त घोषित किया।”
दक्षिणी गिनी में गुरुवार को चार लोगों की जांच की गई, जिनमें से दो को इबोला होने की पुष्टि हुई। ये सभी एक ही गांव से थे। वहीं एक ही परिवार के तीन लोग पिछले कुछ सप्ताह में हैजा और उल्टी से मर चुके हैं।