मराकेश, 11 नवंबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मोरक्को के मराकेश शहर में आयोजित सम्मेलन ‘सीओपी22’ में शुक्रवार को चर्चा को स्वास्थ्य व जलवायु परिवर्तनपर ध्यान केंद्रित करने और पेरिस समझौते को लागू करने पर जोर दिया।
डब्ल्यूएचओ के बयान के मुताबिक, बीमारी की वैश्विक बोझ के कारण लगभग एक चौथाई और हर साल लगभग 12.6 करोड़ लोगों की मौत का कारण दूषित हवा, पानी और मिट्टी का प्रदूषण, रासायनिक जोखिम, पराबैगनी विकिरण और दूषित व जोखिमपूर्ण पर्यावरण रहे हैं।
कहा गया कि जलवायु परिवर्तन सहित सामाजिक परिवर्तन और वैश्विक पर्यावरण ने इन जोखिमों को और बढ़ाया है।