सेंट जोंस (एंटिगा), 23 जनवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने सलामी बल्लेबाज कीरन पॉवेल के हालिया आरोपों को खारिज किया है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, पॉवेल ने क्रिकेट निदेशक रिचर्ड पायबस पर आरोप लगाया था कि पायबस ने उन पर क्रिकेट से विराम लेने के व्यक्तिगत कारणों का खुलासा करने को बाध्य किया था।
पिछले वर्ष जून में पॉवेल ने कुछ समय के लिए निजी कारणों से क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया था।
पॉवेल इसी महीने की शुरुआत में संवाददाता सम्मेलन में कहा था, “पायबस ने मुझ पर निजी चीजों का खुलासा करने के लिए कहा था, जो मैं नहीं चाहता था। मेरे खयाल से इसके बाद उन्होंने मेरी निजी चीजों के खुलासा न होने की दशा में भविष्य में टीम से मुझे हटाने वाली रणनीति पर काम शुरू कर दिया, जो मेरे खयाल से दबाव डालने वाला, अनुचित और अन्यायपूर्ण था।”
डब्ल्यूआईसीबी ने हालांकि गुरुवार को कहा, “पायबस ने पॉवेल को उस आरोप का खंडन किया है कि उन्होंने पॉवेल पर निजी चीजों का खुलासा करने का दबाव डाला था।”
डब्ल्यूआईसीबी ने पॉवेल के उस आरोप का भी खंडन किया है, जिसमें पॉवेल ने कहा था कि बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी कर पिछले वर्ष वेस्टइंडीज के न्यूजीलैंड दौरे के लिए अनुपलब्ध खिलाड़ियों को बाहर कर देने की बात कही थी।
डब्ल्यूआईसीबी ने कहा, “पॉवेल के इन दावों के विपरीत डब्ल्यूआईसीबी ने कभी भी ऐसी कोई विज्ञप्ति या सूचना जारी नहीं की जिसमें पॉवेल को वेस्टइंडीज टीम से बर्खास्त करने की बात कही गई हो।”