Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ‘डब्ल्यूआईसीबी अध्यक्ष कैमरून को हटाना चाहता है बीसीसीआई’

‘डब्ल्यूआईसीबी अध्यक्ष कैमरून को हटाना चाहता है बीसीसीआई’

सेंट जॉर्ज, 4 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व प्रबंधक रुडी वेब्स्टर ने आशंका जताई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अध्यक्ष डेव कैमरून को हटाने की कोशिश कर रहा है।

समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, कैरेबियाई बोर्ड का चुनाव सप्ताहांत में किंग्स्टन में होने वाली बैठक में होना है और कैमरून ने एक बार फिर इस चुनाव में अपना भाग्य अजमाने का फैसला किया है। उन्हें हालांकि पूर्व कैरेबियाई तेज गेंदबाज जोएल गार्नर से चुनौती मिल रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल कैरेबियाई टीम द्वारा भारत दौरा बीच में रद्द किए जाने के बाद से ही बीसीसीआई और डब्ल्यूआईसीबी के रिश्तों में खटास आ गई है। बीसीसीआई ने उस दौरे को बीच में रद्द किए जाने के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कैरेबियाई बोर्ड से 4.2 करोड़ डॉलर हर्जाने की मांग की है।

वेब्स्टर ने इसी घटना का हवाला देते हुए कहा कि बीसीसीसीआई को लगता है कि नए अध्यक्ष के आने के बाद वह आसानी से इस मामले को सुलझा लेगा।

वेब्स्टर के अनुसार भारतीय क्रिकेट में कैमरून अब बहुत बदनाम हो चुके हैं और वहां उन्हें कोई पसंद नहीं करता। पिछले महीने एक प्रशंसक द्वारा क्रिस गेल की आलोचना से संबंधित ट्वीट को साझा करने पर भी कैमरून विवादों में आ गए थे।

वेब्स्टर ने कहा कि ऐसा कर कैमरून ने अच्छा नहीं किया। वेब्स्टर ने हालांकि उम्मीद जताई कि कैमरून एक बार फिर कैरेबियाई बोर्ड के अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे।

‘डब्ल्यूआईसीबी अध्यक्ष कैमरून को हटाना चाहता है बीसीसीआई’ Reviewed by on . सेंट जॉर्ज, 4 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व प्रबंधक रुडी वेब्स्टर ने आशंका जताई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) वेस्टइंडीज क्रि सेंट जॉर्ज, 4 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व प्रबंधक रुडी वेब्स्टर ने आशंका जताई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) वेस्टइंडीज क्रि Rating:
scroll to top