Tuesday , 1 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ठाणे में चलेगी मेट्रो, मुंबई मेट्रो की 6 लाइन को भी मंजूरी

ठाणे में चलेगी मेट्रो, मुंबई मेट्रो की 6 लाइन को भी मंजूरी

मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ठाणे जिले के लिए मेट्रो परियोजना को मंजूरी दे दी, इसके अलावा मुंबई के अंदर पूर्व-पश्चिम कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए एक और मेट्रो गलियारे की मंजूरी दी गई, जिसे मेट्रो 6 लाइन नाम दिया गया है।

ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो 5 गलियारे के निर्माण पर 8,416 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसकी लंबाई 24 किलोमीटर होगी।

इसमें 17 स्टेशन होंगे तथा प्रत्येक ट्रेन में छह डिब्बे होंगे। इस मार्ग पर साल 2021 तक 2,29,000 दैनिक सवारी का अनुमान लगाया गया है जो साल 2031 तक बढ़कर 3,34,000 हो जाएगा।

वहीं, 14.50 किलोमीटर मेट्रो 6 गलियारे की लागत 6,672 करोड़ रुपये होगी और यह स्वामी सामर्थ नगर-जोगेश्वरी-कनजुरमार्ग-विक्रोली को जोड़ेगी। इसमें कुल 13 स्टेशन होंगे। साल 2021 तक इस लाइन पर 6,50,000 दैनिक सवारी का अनुमान लगाया गया है, जो साल 2031 तक 7,69,000 होगा।

इसके अलावा सरकार ने प्रस्तावित दहिसर-मीरा रोड मेट्रो लाइन के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी दी है।

इस दौरान मुंबई में तीन नए मेट्रो गलियारे का काम तेज गति से जारी है, जबकि दो अन्य गलियारे पर जल्द ही काम शुरू होगा।

ठाणे में चलेगी मेट्रो, मुंबई मेट्रो की 6 लाइन को भी मंजूरी Reviewed by on . मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ठाणे जिले के लिए मेट्रो परियोजना को मंजूरी दे दी, इसके अलावा मुंबई के अंदर पूर्व-पश्चिम कनेक्टि मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ठाणे जिले के लिए मेट्रो परियोजना को मंजूरी दे दी, इसके अलावा मुंबई के अंदर पूर्व-पश्चिम कनेक्टि Rating:
scroll to top