वाशिंगटन, 1 मई (आईएएनएस)। अमेरिका की राजधानी से महज 60 किलोमीटर दूर बाल्टीमोर सिटी में उस वक्त हिंसा और दंगा भड़क गया, जब एक अश्वेत नागरिक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस घटना ने हिंदी के शब्द ‘ठग’ को लेकर बहस छेड़ दी। यह बहस तब छिड़ी जब राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसका इस्तेमाल दंगाइयों के लिए किया।
वाशिंगटन, 1 मई (आईएएनएस)। अमेरिका की राजधानी से महज 60 किलोमीटर दूर बाल्टीमोर सिटी में उस वक्त हिंसा और दंगा भड़क गया, जब एक अश्वेत नागरिक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस घटना ने हिंदी के शब्द ‘ठग’ को लेकर बहस छेड़ दी। यह बहस तब छिड़ी जब राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसका इस्तेमाल दंगाइयों के लिए किया।
वेबसाइट ‘रिग्रेसिंग डॉट डेडस्पीन डॉट कॉम’ के मुताबिक, बाल्टीमोर के मेयर स्टीफन रॉलिंग्स-ब्लेक ने भी इसका इस्तेमाल किया और सोमवार को टीवी पर 625 बार इसे दोहराया।
इसके मुताबिक, “ठग शब्द का इस्तेमाल कई बार कुछ लोगों ने एक ही चीजों के लिए किया, इसे कोड कहना भी अनुचित है।”
वेबस्टर डिक्शनरी ‘ठग’ का उल्लेख एक क्रूर बदमाश और हत्यारे के रूप में करता है, लेकिन वेबसाइट के मुताबिक, “इसका मतलब अश्वेत नागरिक से है जो श्वेत नागरिकों को असहज बनाते हैं।”
बाल्टीमोर सिटी के काउंसिल मैन कार्ल स्टोक्स कहते हैं, “बेशक, हमारे बच्चों को ठग बुलाना सही शब्द नहीं है। यहां कुछ बच्चे हैं जो अलग-थलग हैं, उन्हें हमने खुद में शामिल नहीं किया। हमें उन्हें ठग नहीं बुला सकते।”
रेव जमाल ब्रायंट भी इसी तरह की तुलना करते हुए सीएनएस पर कहते हैं कि राष्ट्रपति और मेयर गलत हैं। “वे ठग नहीं हैं, वे दुखी और परेशान बच्चे हैं।”
ब्रायंट ने कहा, “ठग का इस्तेमाल 21वीं सदी में निग्रो के लिए होता है। यह हर उस शख्स के लिए अपराध है, जो अपने बच्चों को इस शब्द का गलत अर्थ बता रहा है।”
अटलांटिक पत्रिका ठग शब्द के इतिहास को औपनिवेशिक भारत से जोड़ते हुए लिखता है, “ठग। उपहास उपेक्षापूर्ण, रुष्ट, जानबूझ असंवेदनशील बनने की कोशिश है, जिसका मतलब इसके उच्चारण में अंतर्निहित है। अगर आपने यह शब्द पहले न सुना हो और आपको मतलब नहीं पता तो आपको यह गाली लगेगी।”