आगरा/मथुरा, 1 मार्च (आईएएनएस)। काले बादल, सर्द हवाएं और हल्के बूंदों के साथ लगातार बारिश से शनिवार की रात भगवान श्रीकृष्ण की जमीन ब्रज भूमि में होली के उत्साह की गरमाहट जाती रही। इसी सप्ताह के आखिर में रंगों का त्योहार होली होगी।
आगरा/मथुरा, 1 मार्च (आईएएनएस)। काले बादल, सर्द हवाएं और हल्के बूंदों के साथ लगातार बारिश से शनिवार की रात भगवान श्रीकृष्ण की जमीन ब्रज भूमि में होली के उत्साह की गरमाहट जाती रही। इसी सप्ताह के आखिर में रंगों का त्योहार होली होगी।
मुंबई से वृंदावन अपने परिवार के साथ यहां पहुंची रीतिका गर्ग ने शिकायत की, “हर जगह अत्यंत सर्दी और कीचड़ है। हम सोचते हैं कि मौसम गर्म हो ताकि हम अगले कुछ दिनों बाद होली मना सकें।”
आगरा में सर्द हवा के साथ बारिश शनिवार की शाम शुरू हुई।
आगरा के किसान रवि सिंह ने कहा, “खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के लिए धीमी वर्षा कोई खास नहीं होती।”
लखनऊ में स्थित मौसम विभाग कार्यालय ने सोमवार की शाम तक वर्षा होने की भविष्यवाणी की थी।