न्यूयार्क, 13 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय मूल के ट्विटर आधिकारी ने घोषणा की कि ट्विटर ने अपने 300 करोड़ से भी अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए संदेश भेजने की 140 अक्षरों की सीमा को समाप्त कर दिया है।
आधिकारिक ट्विटर ब्लॉग के एक पोस्ट में भारतीय ट्विटर प्रबंधक सचिन अग्रवाल ने लिखा, “अगर आपने अपना संदेश देखा है तो गौर किया होगा कि संदेश भेजने की 140 अक्षरों की सीमा समाप्त हो गई है और अब आप अपना लंबा संदेश भी भेज सकते हैं।”
ट्विटर एक सार्वजनिक मंच है और सीधे संदेश में आप अपनी व्यक्तिगत बातें भी कर सकते हैं और हर दिन दुनियाभर में चल रही चीजों के बारे में बात कर सकते हैं।
अग्रवाल ने लिखा, “हमने पिछले कुछ महीनों में सीधे संदेश में कई बदलाव किए हैं। आज का बदलाव ट्विटर को एक निजी पक्ष के साथ-साथ मजबूत और मजेदार बनाने की ओर एक और बड़ा कदम है।”
यह बदलाव एंड्रॉयड और आईओएस एप्स, ट्विटर डॉट कॉम, ट्विटर डेक में उपलब्ध है।
इस साल जून में कंपनी ने 140 अक्षर सीमा के बारे में तीसरी पार्टी डेवलेपर्स को अधिसूचित किया था।