नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर बापू का खास इमोजी बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च किया, जिसमें राष्ट्रपिता गांधी का एक कैरिकेचर है।
ट्विटर इंडिया ने जारी बयान में कहा, “भारत और दुनियाभर के यूजर्स हैशटैगगांधीजयंती, हैशटैगएमकेगांधी, हैशटैगबापूएट150, हैशटैगमहात्मागांधी, हैशटैगमाईगांधीगिरी, हैशटैगमहात्माएट150, हैशटैगनेक्ससऑफगुड टाइप करके इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं।”
यह इमोजी आठ अक्टूबर तक एक्टिवेट रहेंगे। यह ट्विटर और ट्विटर लाइट दोनों पर मौजूद हैं।