नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। ट्रैक्टर निर्माता कंपनी न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर को जेडी पॉवर एशिया पैसिफिक ने ग्राहक संतुष्टि पुरस्कार प्रदान किया है।
कंपनी का चुनाव जुलाई 2012 और नवंबर 2013 के बीच ट्रैक्टर खरीदने वाले 4,789 ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर किया गया।
कंपनी ने कहा, “भारत ट्रैक्टर ग्राहक सेवा सूचकांक में न्यू हॉलैंड को 794 अंकों के साथ अव्वल स्थान मिला, जबकि उद्योग का औसत 774 रहा।”
भारतीय वाहन उद्योग में जेडी पॉवर एशिया पैसिफिक सम्मान को विशेष आदर से देखा जाता है। इस पुरस्कार में अब ट्रैक्टर उद्योग को भी शामिल किया गया है।
न्यू हॉलैंड 32 अश्व शक्ति से 90 अश्व शक्ति के ट्रैक्टर बनाने के अलावा खेती के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करती है। देश में इसकी विनिर्माण इकाई ग्रेटर नोएडा में है।