नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। ग्लोबल ट्रैवल कम्युनिटी ट्रिपोटो और सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड सिंगापुर की संस्कृति, प्राकृतिक खूबसूरती, खानपान, एडवेंचर को दिखाने वाले वेब सीरीज ‘ट्रेल्स 2 पैशन-सिंगापुर रिडिफाइंड’ लेकर आ रहे हैं। इसमें नवीन कस्तूरिया और वीर राजवंत सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया है।
इसका प्रसारण एक अप्रैल से शुरू होगा। इसमें दोनों कलाकारों के सिंगापुर की यात्रा के बारे में दिखाया जाएगा।
इस बारे में नवीन कस्तूरिया ने कहा, “जब ट्रिपोटो ने मुझसे इस प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया तो मैंने इसे करने के बारे में ज्यादा नहीं सोचा। मैंने हामी भर दी क्योंकि मैं जानता था कि मुझे यह करना है। मैंने पहली बार एक ट्रैवल शो किया है।”
वहीं, वीर राजवंत सिंह ने कहा कि वह कुछ समय से ट्रैवल शो करने का इंतजार कर रहे थे। इसमें उन्हें सिंगापुर के बिल्कुल नए पहलू से वाकिफ होने का मौका मिला।
वेब सीरीज की तीन एपिसोड की स्क्रीनिंग शनिवार को दिल्ली में डीएलएफ प्रोमिनेड में हुई। इस मौके पर एक पैनल चर्चा हुई जिसमें वीर राजवंत सिंह, ट्रैवल ब्लॉगर्स वरुण वगीश, राधिका सक्सेना और महिमा ग्रवाल ने अपने अनुभव साझा किए।
वेब स्क्रीनिंग को सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका) जीबी श्रीधर और ट्रिपोटो के सह-संस्थापक व सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता ने लॉन्च किया।
इस मौके पर श्रीधर ने कहा, “ट्रिपोटो के साथ हमारी साझेदारी सिंगापुर की पर्यटन कहानियां बताने का रचनात्मक तरीका है। हम नवीन और वीर जैसे कलाकारों को पाकर खुश हैं, जिन्होंने अपनी यात्रा दिखाई है। ‘ट्रेल्स 2 पैशन-सिंगापुर रिडिफाइंड’ इनकी यात्रा की कहानियों को इनके अंदाज में दिखाती है।”