झांसी, 24 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। ‘प्रभु’ की ट्रेनों में लगातार यात्रियों के साथ हो रही चोरी की घटनाओं से उनका सफर खतरों से खाली नहीं रह गया है। चोर एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने रविवार को एक ट्रेन से चार लाख रुपये कीमत के जेवर व अन्य ट्रेनों से पर्स चोरी कर लिए। पुलिस चोरों को तलाश रही है।
झांसी, 24 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। ‘प्रभु’ की ट्रेनों में लगातार यात्रियों के साथ हो रही चोरी की घटनाओं से उनका सफर खतरों से खाली नहीं रह गया है। चोर एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने रविवार को एक ट्रेन से चार लाख रुपये कीमत के जेवर व अन्य ट्रेनों से पर्स चोरी कर लिए। पुलिस चोरों को तलाश रही है।
जबलपुर से मथुरा के लिए महाकौशल एकसप्रेस के एसी कोच ए-1 में बर्थ नंबर 47 व 48 पर महिला यात्री भावना प्रकाश अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही थी। ट्रेन झांसी से चलकर ग्वालियर के चली तभी उसका पर्स गायब हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद जब पर्स नहीं मिला तो उस महिला यात्री ने डबरा स्टेशन पर चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद हंगामा करना शुरू कर दिया।
जानकारी मिलने होने पर आरपीएफ व कोच कंडक्टर मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। महिला यात्री ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्हें आशंका है कि चोर झांसी स्टेशन से उनका पर्स चोरी कर ले गए। पर्स में लगभग चार लाख रुपये कीमत के जेवर व नकदी रखी हुई थी। घटना की जानकारी कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी।
वहीं दूसरी ओर पुरी से हरिद्वार जा रही ट्रेन 18477 में यात्रा करने वाली महिला का चोर पर्स चोरी कर ले गए। इसी क्रम में अमृतसर से मुंबई जाने वाली ट्रेन 1058 दादर एक्सप्रेस में एसी कोच बी-3 के बर्थ क्रमांक 27 व 28 पर नई दिल्ली से भुसावल के लिए शेख सलीम यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान चोर उसका पर्स चोरी कर ले गए, जिसमें 13000 रुपये नकद रखे हुए थे।
हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन 12155 भोपाल एक्सप्रेस के एस-9 कोच के बर्थ 71 पर सचिन सोनी सफर कर रहा था। यात्रा के दौरान चोर उसका बैग चोरी कर ले गए, जिसमें कीमती सामान रखा था। पुलिस ने चोरांे की तलाश शुरू कर दी है।