झांसी शहर कोतवाली के डरू भोंडेला निवासी डॉ. महेंद्रनाथ नौगरया रायपुर कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। वह रायपुर से झांसी के लिए विशाखापत्तनम से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन 12807 समता एक्सप्रेस के एसी कोच बी-2 के बर्थ 19 व 20 पर अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे।
उन्होंने जीआरपी को बताया कि ट्रेन जब नागपुर स्टेशन के नजदीक थी, उसी दौरान अचानक उसकी पत्नी का बैग गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी बैग नहीं मिला।
डॉ. महेंद्रनाथ ने झांसी पहुंचने पर चोरी की लिखित शिकायत जीआरपी से की। उन्होंने बताया कि बैग में पांच हजार रुपये नकद व चार लाख रुपये कीमत के आभूषण रखे हुए थे। झांसी जीआरपी ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
इसी तरह दुर्ग से जम्मूतवी जाने वाली दुर्ग एक्सप्रेस में मंजू श्रीवास्तव यात्रा कर रही थीं। ट्रेन से उनका पर्स गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी पर्स नहीं मिला। उन्होंने इसकी सूचना झांसी जीआरपी व आरपीएफ को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पीड़िता ने बताया कि पर्स में मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये नकद रखे हुए थे।
इसी क्रम में गोरखपुर से झांसी के लिए आ रही ट्रेन के जनरल कोच में रोहित सिंह पुत्र केदार सिंह यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान चोर उसका बैग चोरी कर ले गए, जिसमें लैपटॉप व अन्य सामान रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।