नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कई स्टेशनों की दीवारों को सजाए जाने के बाद मधुबनी पेंटिंग अब राज्य से चलनेवाली राजधानी और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी उकेरी जाएगी।
नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कई स्टेशनों की दीवारों को सजाए जाने के बाद मधुबनी पेंटिंग अब राज्य से चलनेवाली राजधानी और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी उकेरी जाएगी।
मिथिला की इस पारंपरिक कला को बढ़ावा देने के लिए यह नई चलन शुरू की गई है। शुरुआत में पटना राजधानी के 22 कोचों के अंदर और बाहर मधुबनी पेटिंग उकेरी जाएगी।
मधुबनी पेटिंग बिहार के मिथिला अंचल की लोककला है, जिसमें अनूठे ज्यामितीय पैटर्न का उपयोग कर महीन रेखाओं वाली रंगीन चित्रकारी की जाती है।
दानापुर डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) रंजन ठाकुर ने आईएएनएस को बताया, “मधुबनी चित्रकारी से कुल 100 डिब्बे सजाए जाएंगे।”
राजधानी के अलावा, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस के भीरत और बाहर पारंपरिक मिथिला चित्रकारी की जाएगी।
ठाकुर ने कहा, “इस कलाकृति के साथ पटना राजधानी की एक विशिष्ट पहचान बन जाएगी, जो राजेंद्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलती है। स्थानीय कलाकातों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलेगा।”
इस कवायद पर रेलवे करीब 1 लाख रुपये प्रति डिब्बा रकम खर्च करेगी।
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इसी प्रकार से राजस्थान से चलनेवाली ट्रेनों में राजस्थानी पेटिंग लगाई जाएगी।