मामले के अनुसार दुबहर थाना क्षेत्र के उदयपुरा निवासी राजीव सिंह का इकलौता पुत्र प्रद्युम्न सिंह (16) अपने दोस्त शमीम अंसारी (17) पुत्र जब्बार अंसारी के साथ काशीपुर स्थित अपने चाचा के घर आ रहा था। अभी इनकी बाइक सहरसपाली पहुंची ही थी कि सामने से आ रही ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
बाइक ट्रक में इस कदर फंस गई कि 100 मीटर तक घिसटती चली गई। आस-पास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रद्युम्न को मृत घोषित कर दिया। वहीं शमीम का इलाज चल रहा है। उधर, इकलौते संतान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।