वाशिंगटन, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार व्हाइट हाउस में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को वह व्हाइट हाउस आएंगे।
सीएनएन के रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन द्वारा आमंत्रित किए जाने पर ‘मिस्र के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच नए युग के संबंधों को ऊंचाई प्रदान करने के लिए’ इस बैठक के आयोजन का निर्णय लिया है।
व्हाइट हाउस द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, वाशिंगटन और काहिरा के बीच होने वाली इस बैठक में बातचीत का केंद्र बिंदु मजबूत सेना संबंध, आर्थिक और आतंकरोधी क्षेत्रों में आपसी सहयोग होगा।
मिस्र के सरकारी अखबार अहराम के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच सिनाई प्रायद्वीप में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई और इजराइल-फिलिस्तीन में चल रहे संघर्ष पर बातचीत होने की संभावना है।
इसी बीच मिस्र के कुछ मानवाधिकारी संगठनों ने सरकार पर जेल में बंद राजनैतिक बंदियों को सुनियोजित तरीके से प्रताड़ित करने और प्रतिशोध में मौत की सजा देने का आरोप लगाया है। हालांकि मिस्र सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि अमेरिकी सांसदों को मुलाकात के दौरान सीसी से इस मुद्दे पर निश्चित ही बात करनी चाहिए।
आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार बीते साल से मानवाधिकार संगठन एम्नेस्टी इंटरनेशनल और इजिप्शियन एब्रोड फॉर डेमोक्रेसी वर्ल्डवाईड संयुक्त रूप से मिस्र में मृत्युदंड को रोकने और मानवाधिकार की स्थिति को बेहतर बनाने के अमेरिकी संसद में लॉबिंग कर रहे हैं।