वाशिंगटन, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारने की कोशिश करने के आरोपी ब्रिटिश युवक ने कुछ आरोपों में अपनी गलती मान ली है।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इंगलैंड में सरी के डॉर्किन निवासी माइकल सैंडफोर्ड (20) पर लास वेगास में 18 जून को ट्रंप की रैली के दौरान ऐसी कोशिश का आरोप है।
उसने अमेरिकी अभियोजकों के साथ हुए एक समझौते के तहत इस आशय की अर्जी अदालत में दी।
उस पर रैली के दौरान एक पुलिस अधिकारी से हथियार छीनने और आधिकारिक आयोजन में खलल डालने का आरोप है, जिसके लिए उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
उसकी इस याचिका का साफ मतलब है कि उसे वापस भेजा जा सकता है और उसकी सजा कम की जा सकती है।
माइकल को अपराधों के लिए दोषी पाए जाने पर अमेरिकी जेल में 20 साल कैद की सजा काटनी पड़ सकती थी।
उस पर रैली के दौरान राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार को गोली मारने के लिए एक पुलिसकर्मी से बंदूक छीनने के आरोप में सितम्बर के आखिर में मुकदमा चलाया जाना था।