लॉस एंजेलिस, 25 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने ग्लास्टनबरी समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अपनी एक नकारात्मक टिप्पणी के लिए माफी मांगी है।
पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, “डेप ने कहा कि यह टिप्पणी अनुचित थी और यह जानबूझकर नहीं की गई थी।”
डेप ने कहा, “मैं एक खराब मजाक के लिए माफी मांगता हूं। मैंने पिछली रात राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में कुछ गलत शब्दों का प्रयोग किया था। मेरा इरादा इस तरह का नहीं था और ऐसा दुर्भावना से नहीं किया। मैं बस लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहा था। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।।”
ग्लास्टनबरी समारोह में उनकी टिप्पणी के बाद ट्रंप के प्रशंसकों और व्हाइट हाउस द्वारा इसकी निंदा करने के बाद अभिनेता को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी।
उन्होंने कहा था, “क्या आप ट्रंप को यहां ला सकते हैं?” इस पर समारोह में मौजूद भीड़ की ओर से जोरदार प्रतिक्रिया मिलने पर उन्होंने कहा था, “आपने पूरी तरह से गलत समझ लिया। आखिरी समय कब था, जब एक अभिनेता ने एक राष्ट्रपति की हत्या की हो..?”
ट्रंप के समर्थकों ने इस टिप्पणी के लिए अभिनेता की निंदा की थी और व्हाइट हाउस ने इस टिप्पणी को ‘दुखद’ करार दिया था।
डेप ने यह टिप्पणी गुरुवार को दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में आयोजित समारोह में उनकी फिल्म ‘द लिबर्टीन’ की स्क्रीनिंग दौरान की थी।