वाशिंगटन, 27 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में साल 2016 से कैद अमेरिकी नागरिक जोश हॉल्ट के वतन लौटने पर उनका स्वागत किया।
ट्रंप ने हॉल्ट से कहा, “जितना आमतौर पर लोग सह नहीं सकते आपने उससे भी अधिक सहा है।” इस दौरान हॉल्ट ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ बैठे थे।
सीएनएन के मुताबिक, हॉल्ट ने इसके जवाब में कहा, “आप सभी ने जो कुछ भी किया है उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। ये दो साल बहुत ही मुश्किल रहे हैं।”
उटाह निवासी हॉल्ट अपनी पत्नी थैमी के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे थे।
वेनेजुएला से रिहा होने के बाद जैसे ही उनका विमान अमेरिका में लैंड हुआ, उटाह से सीनेटर ओरिन हैच ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें हॉल्ट को अपने परिवार से मिलते देखा जा सकता है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में अन्य देशों में कैद अमेरिकी नागरिकों की रिहाई का भी जिक्र किया, जिसमें हाल ही में उत्तर कोरिया द्वारा रिहा किए गए तीन अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं।
ट्रंप ने हॉल्ट से कहा, “आपके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मैं आपको बता दूं कि यह बहुत ही पेचीदा स्थिति थी। मैं प्रशासन के अब तक के रिकॉर्ड से बहुत गौरवान्वित हूं।”
सीएनएन के मुताबिक, हॉल्ट वेनेजुएला की थमेरा कलेनो से शादी करने के लिए जून 2016 में वेनेजुएला गए थे।
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, उन्हें वहां पहुंचने के बाद ही गिरफ्तार कर लिया और वेनेजुएला सरकार ने उन पर हथियार रखने और सरकार को अस्थिर करने के प्रयास का आरोप लगाया।
हॉल्ट को लगभग दो साल तक बिना किसी ट्रयल के कैद में रखा गया। उनके साथ उनकी पत्नी थमेरा को भी कैद किया गया था।
वकीलों के मानवाधिकार संगठन फोरो पेनल के मुताबिक, हॉल्ट और उनकी पत्नी को रात में रिहा किया गया और कराकस में अमेरिकी दूतावास को सौंप दिया गया।