वॉशिंगटन, 25 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को घोषणा कर कहा कि वह चीन से आयात होने वाले सैंकड़ों उत्पादों पर आयात शुल्क में वृद्धि को फिलहाल स्थगित कर रहे हैं। अमेरिका द्वारा एक मार्च को चीनी उत्पादों के शुल्क में वृद्धि की योजना थी।
वॉशिंगटन, 25 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को घोषणा कर कहा कि वह चीन से आयात होने वाले सैंकड़ों उत्पादों पर आयात शुल्क में वृद्धि को फिलहाल स्थगित कर रहे हैं। अमेरिका द्वारा एक मार्च को चीनी उत्पादों के शुल्क में वृद्धि की योजना थी।
ट्रंप ने वॉशिंगटन में हुई दोनों देशों की व्यापार वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति के कारण यह फैसला लिया है।
एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका ने चीन के साथ अपनी व्यापार वार्ता में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, बौद्धिक संपत्ति अधिकारों की रक्षा, कृषि सेवाओं, मुद्रा और कई अन्य मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रगति की है।”
ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “हमारी बेहद फलदायी वार्ता के परिणामस्वरूप मैं शुल्क में अमेरिका की ओर से की जाने वृद्धि को स्थगित कर रहा हूं, जो 1 मार्च को की जानी थी। यह मानते हुए कि दोनों पक्ष इसमें और प्रगति करेंगे, हम एक समझौते को अंतिम रूप देने के लिए मार-ए-लागो में मेरे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए एक शिखर सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाएंगे। अमेरिका और चीन के लिए एक बेहद अच्छा साप्ताहांत।”