वाशिंगटन, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने सोमवार रात एक तस्वीर ट्वीट किया, जिसमें सीरियाई शरणार्थियों की तुलना स्किटल्स (फलों के स्वाद वाली कैंडी) से की गई है।
इसमें सवाल किया गया है, “अगर मेरे पास स्किटल्स का एक कटोरा है और मैं आपसे कहूं कि केवल इनमें से तीन लेने से ही आप मर सकते हैं, तो क्या आप इन्हें मुठ्ठी भर लेंगे? सीरियाई शरणार्थियों की हमारी समस्या भी ऐसी ही है।”
सीबीएस न्यूज की रपट के अनुसार, ट्रंप जूनियर ने चित्र के साथ लिखा, “यह तस्वीर सब कुछ कह रही है।”
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में सीरियाई शरणार्थियों के प्रवेश पर कड़ा विरोध व्यक्त कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि बाद में उन्होंने अपने प्रस्ताव में थोड़ा फेर बदल करते हुए उन लोगों पर प्रतिबंध लगाने की बात की थी जो, “दुनिया के ऐसे इलाकों से संबंधित है, जहां अमेरिका, यूरोप या उनके सहयोगियों के खिलाफ आतंकवाद का इतिहास रहा है।”
गार्जियन की रपट के अनुसार, ट्रंप जूनियर के इस ट्वीट के जवाब में डेमोकेट्रिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के प्रेस सचिव निक मेरिल ने तुरंत तीन शब्दों में जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा, “यह घटिया है।”
ट्रंप जूनियर के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं। कुछ उपयोगकर्ताओं ने ‘स्किटल्स’ शब्द के साथ तुलना करते हुए युद्ध ग्रस्त सीरियाइयों की त्रासदीपूर्ण तस्वीरें साझा की हैं।
बराक ओबामा के पूर्व भाषण लेखक जॉन फेवर्यू ने खून से सने एक सीरियाई बच्चे की तस्वीर साझा की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, “डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, यह उन लाखों बच्चों में से एक है, आज तुमने जिसकी तुलना स्किटल्स से की है।”