अबू धाबी, 2 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध का फैसला एक संप्रभु निर्णय है और यह इस्लाम के खिलाफ नहीं है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, यूएई के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने बुधवार को रूस के अपने समकक्ष सर्गेइ लावरोव के साथ संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की। लावरोव यूएई के दौरे पर हैं।
अल नाहयान ने जोर देकर कहा कि हर देश को संप्रभु फैसले का अधिकार है और अमेरिका ने शुक्रवार को ऐसा ही फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि ऐसा साबित करने के प्रयास हो रहे हैं कि यह फैसला एक विशेष धर्म को निशाना बनाकर लिया गया, लेकिन ऐसा नहीं है।
गौरतलब है कि ट्रंप ने इराक, ईरान, सीरिया, लीबिया, सूडान, यमन और सोमालिया के नागरिकों को तीन महीने के लिए वीजा या शरण दिए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।