वाशिंगटन, 2 मार्च (आईएएनएस)। सीनेट फाइनेंस कमिटी में शामिल डेमोक्रेट्स ने समिति के रिपब्लिकन अध्यक्ष से वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आयकर र्टिन जारी करने की मांग करने का आग्रह किया है, लेकिन उन्होंने इस आग्रह को अस्वीकार कर दिया है।
पत्रिका ‘द हिल’ के मुताबिक, डेमोकेट्रिक सीनेटर्स ने बुधवार को एक पत्र लिखकर राष्ट्रपति की व्यापारिक स्थिति के मद्देनजर फाइनेंस कमिटी के अध्यक्ष ओरिन हैच से आयकर र्टिन जारी करने की मांग करने का आग्रह किया।
लेकिन, हैच और ‘हाउस वेज एंड मीन्स कमिटी’ के अध्यक्ष केविन ब्रैडी ने उनके ही पत्र में इसके जवाब में कहा कि आप जो भी कह रहे हैं, वह समिति के संवैधानिक अधिकार का दुरुपयोग होगा।
हैच और ब्रैडी ने कहा, “अमेरिकी जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि वे चाहते हैं कि सरकार कर संबंधी खामियों को दूर करे, न कि रिटर्न के लिए किसी एक नागरिक को निशाना बनाएं”
सीनेट के डेमोकेट्र्स का आग्रह सोमवार को सदन में ट्रंप का कर रिटर्न जारी करने के डेमोकेट्रिक प्रतिनिधि बिल पासक्रेल के आग्रह संबंधी एक विधेयक पर मतदान कराने का प्रस्ताव नामंजूर किए जाने के बाद आया है।
‘हाउस वेज एंड मीन्स कमिटी’ ने इससे पहले समिति के अध्यक्ष द्वारा ऐसा आग्रह किए जाने के एक संशोधन को अस्वीकार कर दिया था।
पत्रिका के मुताबिक, संघीय कानून के तहत ‘हाउस वेज एंड मीन्स कमिटी’ के अध्यक्ष, सीनेट फाइनेंस कमिटी और कराधान पर संयुक्त समिति मंत्रालय से आयकर रिटर्न जारी करने का आग्रह कर सकती है।
सीनेटर्स ने हैच से ट्रंप और उनके उद्यमों दोनों के आयकर रिटर्न जारी करने का आग्रह किया है।
हैच और ब्रैडी ने कहा कि डेमोक्रेटिक नेताओं का आग्रह कर कानूनों के अनुसार अध्यक्षों को आयकर जारी करने की मांग की अनुमति देने के अनुरूप नहीं है।
रिपब्लिकन अध्यक्ष ने कहा कि ट्रंप का आयकर रिटर्न जारी करने का आग्रह महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाने के लिए किया जा रहा है।