ट्यूनिस, 26 जून (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया के सौसे शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में शुक्रवार को हमला कर दिया गया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। आतंरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार एजेंसी टीएपी के हवाले से बताया कि ट्यूनीशिया के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली अरौवी ने एक बयान में कहा कि होटल के अंदर सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है।
सौसे ट्यूनीशिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।
उल्लेखनीय है कि ट्यूनिश में मार्च में बंदूकधारियों ने बार्दो संग्रहालय पर हमला कर दिया था, तभी से ट्यूनीशिया में चौकसी बरती जा रही है। इस हमले में हमलावरों ने विदेशी सैलानियों के एक समूह की हत्या कर दी थी। उत्तरी अमेरिकी देशों में यह हमला दशक के सबसे भीषण हमलों में से एक था।