नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। यूरोपीय बजारों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए भारत के शीर्ष टायर निर्माता सीएट लिमिटेड ने गुरुवार को इटली के शीर्ष फुटबाल क्लबों में से एक टोरिनो एफसी के साथ साझेदारी की घोषणा की।
सीएट इटली स्थित क्लब का पहला आधिकारिक टायर स्पॉन्सर है और कंपनी ने क्लब के साथ दो वर्षो का करार किया है।
कंपनी फुटबाल की दीवानगी के लिए मशहूर यूरोप में अपना विस्तार करना चाहती है। इस करार के तहत कंपनी का नाम मैचों के दौरान क्लब के स्टेडियम, टिकट सर्विस और आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त सीएट क्लब के आधिकारिक इवेंट जैसे बी2बी वर्कशॉप और संवाददाता सम्मेलन में भी भाग लेगा।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीतीश बजाज ने कहा, “हम इटली के सबसे लोकप्रीय क्लबों में से एक टोरिनो एफसी के साझेदार बनकर खुश हैं। सीएट एक ऐसा ब्रांड है जो इटली के तुरिन में जन्मा है और अपने मूल से जुड़ना इस हमारे लिया विशेष अनुभव बनाता है। इससे हमें वैश्विक बाजार में अपने ब्रांड को मजबूत करने में मदद मिलेगी।”
सीएट (इलेट्रिक्ल केबल्स एंड अलाइड प्रोडक्ट्स) की स्थापना सबसे पहले 1924 में इटली के तुरिन में केबल, टेलिफोन और रेलवे के निर्माता के रूप में हुई। 1982 में आरपीजी ग्रुप ने सीएट टायर ऑफ इंडिया को अपने अधीन ले लिया और 1990 में कंपनी का नाम बदलकर सीएट लिमिटेड कर दिया गया।