टोक्यो दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस महामारी के बावजूद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शनिवार को कहा कि ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आबे के हवाले से कहा, “हम सबसे पहले संक्रमणों के प्रसार को दूर करने और बिना किसी अड़चन के तय योजना के अनुसार ओलंपिक आयोजित करने की उम्मीद करते हैं।”
आबे ने कहा, “मैं फुकुशिमा जाना चाहता हूं और वहां पर ओलंपिक मशाल रिले की शुरुआत का गवाह बनना चाहता हूं।”