नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी, रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) ने देश भर में अपने मोबाइल टॉवरों और संबंधित अवसंरचनाओं को बेचने के लिए टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स और टीपीजी एशिया के साथ गैर-बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, समझौते के तहत रिलायंस इंफ्राटेल से ये संपत्तियां एक विशेष उद्देश्य कंपनी में स्थानांतरित की जाएंगी, जिसका 100 फीसदी स्वामित्व टिलमैन और टीपीजी के पास होगा, हालांकि कंपनी ये संपत्तियां तुरंत बेचने के लिए बाध्य नहीं है।
कंपनी ने सौदे के मूल्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
समझौते के तहत आरकॉम इन अवसंरचना का उपयोग सशुल्क करती रहेगी। सौदे से मिली राशि का उपयोग आरकॉम अपने कर्ज घटाने में करेगी।
यह समझौता हालांकि 15 जनवरी, 2016 तक के लिए वैध है। यदि तब तक सभी पक्षों से स्वीकृति नहीं मिलती है, तो समझौता अप्रभावी हो जाएगा।