नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। न्यूक्लियर पॉवर कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया की ओर से नाभिकीय ऊर्जा संबंधी गलत धारणाओं को दूर करने के उद्देश्य से टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में नारा (स्लोगन) लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
स्कूल प्रधानाचार्य मोहित कुमार ने एक बयान में कहा, “बेहद खुशी की बात है की नाभिकीय ऊर्जा पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। इतना ही नहीं बच्चों ने बड़े ही सृजनात्मक तरीके से स्लोगन लिखे।”
प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य ने विजेता छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर परिसर में मौजूद लोगों के बीच नाभिकीय ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला सामग्री वितरित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम आए नौवीं कक्षा के छात्र अश्विन और द्वितीय आए राहुल कश्यप ने चहरे पर खुशी के भाव के साथ बताया की वह विज्ञान और उर्जा में काफी रुचि रखते हैं।
स्कूल परीक्षकों के मुताबिक प्रतियोगिता आयोजन का मकसद नाभिकीय ऊर्जा संबंधी गलतफहमियां दूर करना था। कई राज्यों में देशव्यापी अभियान के तहत इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि स्वचछ ऊर्जा के प्रति जागरुकता फैले।