सिडनी, 25 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने बुधवार को कहा कि एरॉन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल को अगर टेस्ट टीम में मौका दिया जाता है तो यह दोनों खिलाड़ी इस प्रारूप में भी सफल हो सकते हैं।
मैक्सवेल आस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वह 2013 में दो बार भारत के खिलाफ और 2014 मेंपाकिस्तान के खिलाफ एक मैच के लिए टेस्ट टीम में शामिल किए गए थे। वहीं, फिंच को अभी टेस्ट प्रारूप में पदार्पण का मौका नहीं मिल सका है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार गिलेस्पी ने कहा, “मैं दोनों खिलाड़ियों का बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि टेस्ट में भी वे सफल हो सकते हैं। उन्हें बस और मौके देने होंगे।”
मैक्सवेल और फिंच आस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम के नियमित सदस्य हैं और व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय सत्र के कारण दोनों इस सत्र में केवल दो घरेलू मैच ही खेल सके। इसमें भी एक मैच फिलिप ह्यूज के निधन के कारण पहले दिन ही रद्द कर दिया गया।
गिलेस्पी के अनुसार टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए किसी भी खिलाड़ी का घरेलू मैचों में प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है और इन खिलाड़ियों को इसका बहुत कम मौका मिल पाता है।