सिडनी, 11 मार्च (आईएएनएस)। पिछले साल केवल एक टेस्ट मैच खेलने वाले आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि जारी विश्व कप में वह अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो एक बार फिर टेस्ट टीम के दरवाजे उनके लिए खुल जाएंगे।
मैक्सवेल ने पिछले साल एकमात्र टेस्ट मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ खेला। उल्लेखनीय है कि विश्व कप के बाद आस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दौरे पर जाना है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार मैक्सवेल ने कहा, “मुझे लगता है कि इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर मैं टेस्ट टीम में वापस जगह हासिल कर सकता हूं। मैं फिलहाल विश्व कप में अपने प्रदर्शन से खुश हूं।”
मैक्सवेल ने साथ ही कहा, “मुझे नहीं लगता कि अब आस्ट्रेलिया के प्रशंसकों के सामने खुद को साबित करने की जरूरत है। मेरे साथी खिलाड़ियों का मुझ पर पूरा विश्वास है और इसी के सहारे मैं और आगे जाना चाहता हूं।”
गौरतलब है कि मैक्सवेल के लिए इस विश्व कप का अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है। मैक्सवेल ने पिछले हफ्ते विश्व कप का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 51 गेंदों में शतक पूरा किया।
मैक्सवेल ने इस मैच में 53 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली।