मेड्रिड, 8 मई (आईएएनएस)। वर्ल्ड नंबर तीन रोमानिया की सिमोना हालेप यहां जारी मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
यहां दो बार खिताब जीत चुकी हालेप ने बुधवार को महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजमोवा को 6-0, 6-0 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। रोमानियाई खिलाड़ी ने वर्ल्ड नंबर-46 कुजमोवा को 45 मिनट में ही मात दे दी।
तीसरी बार खिताब की तलाश में लगीं हालेप अब क्वार्टर फाइनल में कजाखिस्तान की यूलिया पुतिनसेवा और आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी के बीच होने वाले मैच की विजेता से मुकाबला करेंगी।
हालेप 2016 और 2017 में मेड्रिड ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
एक अन्य मुकाबले में नीदरलैंड की किकि बर्टेस ने लगातार तीसरी बार मेड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। सातवीं सीड बर्टेस ने 12वीं सीड लात्विया की एनास्तासिजा सेवस्तोवा को 59 मिनट में 6-1, 6-2 से शिकस्त देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया।
पुरुष एकल में जापान के केई निशिकोरी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं।
छठी सीड निशिकोरी ने बोल्विया के हुगो डेलियन को दो घंटे दो मिनट में 7-5, 7-5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।