मेलबर्न, 25 जनवरी (आईएएनएस)। सर्वोच्च विश्व वरीय अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, समांथा स्टोसुर और मार्टिना नवरातिलोवा जैसे दिग्गज टेनिस सितारे ‘मोटर न्यूरॉन’ नामक बीमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए निर्मित वीडियो में दिखाई देंगे।
पिछले वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान 100,000 डॉलर एकत्रित करने के उद्देश्य से टेनिस दिग्गजों को एकसाथ इस रोग के खिलाफ जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह वीडियो तैयार किया गया था।
अभियान के तहत इतनी राशि एकत्रित करने का लक्ष्य तो हासिल कर लिया गया, लेकिन अभियान अभी भी जारी है।
‘क्योर फॉर मोटर न्यूरॉन डिजीज’ फाउंडेशन यह अभियान चला रहा है और इस दिशा में फाउंडेशन ने एक नया वीडिया तैयार किया है।