शंघाई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दिन मंगलवार को स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोडर फेडरर दूसरे दौर में बड़े उलटफेर का शिकार हो गए।
फेडरर को क्वालीफाइंग के जरिए प्रवेश करने वाले स्पेन के रामोस विनोलास ने 7-6(4), 2-6, 6-3 से हराया।
फेडरर के खिलाफ विनोलास बिल्कुल निडर नजर आए और मात्र दो घंटे में उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया।
पहले सेट में फेडरर मिले ब्रेक पॉइंट के दो मौके चूक गए और विनोलास मुकाबला टाई ब्रेक तक ले जाने में सफल रहे और जीत भी हासिल कर ली।
फेडरर ने हालांकि दूसरे सेट में बेहतरीन वापसी की और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
लेकिन तीसरे निर्णायक सेट में वह अपनी लय कायम नहीं रख सके। विनोलास तीसरे सेट के आठवें गेम में फेडरर की सर्विस ब्रेक करने में सफल रहे और अंतत: सेट जीतकर मैच पर कब्जा कर लिया।
स्विट्जरलैंड के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबला खेलने के बाद से फेडरर कोर्ट से बाहर चल रहे थे, हालांकि शंघाई मास्टर्स से उनकी वापसी अच्छी नहीं रही।