वाशिंगटन, 9 अगस्त (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय पुरुष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरीन मेर्गिया की जोड़ी वाशिंगटन ओपन के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गए।
बोपन्ना-मेर्गिया की जोड़ी को बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन की शीर्ष वरीय अमेरिकी जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दे दी।
बोपन्ना-मेर्गिया की तीसरी वरीय जोड़ी ने हालांकि विलियम एच. जी. फिटजेराल्ड टेनिस सेंटर में शनिवार को हुए इस मुकाबले में अमेरिकी जोड़ी को कड़ी टक्कर दी।
ब्रायन बंधु अब फाइनल में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और क्रोएशिया के इवान डोडिग की दूसरी वरीय जोड़ी से भिड़ेंगे।
बोपन्ना-मेर्गिया की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को वाकओवर मिला था।