लंदन, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरीन मेर्गिया की जोड़ी रविवार को वर्ष के आखिरी एटीपी टूर्नामेंट वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल में हार गई।
बोपन्ना-मेर्गिया की आठवीं वरीय जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में नीदरलैंड्स के ज्यां जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की दूसरी वरीय जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया।
सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त ब्रायन बंधुओं को पहले ही दौर में हराने वाले बोपन्ना-मेर्गिया फाइनल मुकाबले में बिल्कुल लय से भटके नजर आए और एक घंटा ही संघर्ष कर सके।
पहले सेट में भारतीय-रोमानियाई जोड़ी ने जरूर संघर्ष किया और ब्रेक पॉइंट हासिल करने के चार मौके बनाए, हालांकि वह सिर्फ एक ही ब्रेक पॉइंट हासिल कर सके।
रोजर-टेकाऊ की जोड़ी ने तीन बार बोपन्ना-मेर्गिया की सर्विस तोड़ी और सात एस लगाते हुए 44 के मुकाबले 55 विनर्स के सहारे वर्ष का आखिरी प्रतिष्ठित एटीपी खिताब अपने नाम कर लिया।