रोक्वेबर्न-कैप-मार्टिन (फ्रांस), 21 अप्रैल (आईएएनएस)। इटली के फेबियो फोगनिनी ने रविवार को सर्बिया के दूसान लाजोविक को 6-3, 6-4 से हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीत लिया। फोगनिनी का यह पहला एटीपी मास्टर्स-1000 खिताब है।
एटीपी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, वल्र्ड नंबर-18 फोगनिनी ने सेमीफाइनल में वल्र्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल को हराया था और अब उन्होंने खिताब भी अपने नाम कर लिया है।
फोगनिनी 1977 के बाद यह खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कोराडो बाराजुटी ने यह खिताब अपने नाम किया था। 13वीं सीड फोगनिनी 1999 में गुस्टावो क्यूर्टन के बाद से यह खिताब जीतने वाले सबसे कम सीड के खिलाड़ी हैं।
31 वर्षीय फोगनिनी ने अपने खिताबी सफर तक का रास्ता तय करने के लिए मौजूदा एटीपी फाइनल चैम्पियन एलेक्जेंदर ज्वेरेव को और 11 बार यहां खिताब जीतने वाले स्पेन के रफाल नडाल को मात दी थी।
फोगनिनी पिछले 17 सीरीज टूर्नामेंटों में आठवें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना पहला एटीपी मास्टर्स-1000 खिताब जीता है।