टोक्यो, 23 सितंबर (आईएएनएस)। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में आठवें पायदान पर मौजूद चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने यहां रविवार को जापान की नाओमी ओसाका को मात देकर पैन पैसेफिक ओपन का खिताब जीत लिया है।
इस वर्ष अमेरिकी ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब जीतने वाली ओसाका को प्लिस्कोवा ने एक कड़े मुकाबले में 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।
डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सातवें पायदान पर मौजूद ओसाका को हराने के लिए चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने एक घंटे चार मिनट का समय लिया।
प्लिसकोवा ने क्रोएशिया की डोना वेकिक को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था जबकि ओसाका ने सेमीफाइनल में इटली की कैमिला जिर्ओजी को सीधे सेटों में मात दी थी ।